शोलापुर , जनवरी 09 -- वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने राजनीति में 'अपवित्र गठबंधनों' की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि श्री अजीत पवार और श्री शरद पवार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ 'भारतीय जनता पार्टी' (भाजपा) को बेवकूफ बनाया है।
श्री आंबेडकर ने अकोट में भाजपा-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) के गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा ने सत्ता के लिए अपनी विचारधारा छोड़ दी है, तो एआईएमआईएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से समझौता कर लिया है। उन्होंने अंबरनाथ में कांग्रेस के भाजपा के साथ गठबंधन पर दावा करते हुए कहा कि राजनीति में अब विचारधारा और सिद्धांत मायने नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि 'सत्ता के माध्यम से हासिल किए गए टेंडर' ही महत्वपूर्ण हो गए हैं।
श्री आंबेडकर ने आरोप लगाया कि एक पवार ने तो जांच से बचने के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया, जबकि भाजपा को 70,000 करोड़ रुपये की लंबित फाइल के बारे में याद दिलाया।
उन्होंने कहा, "हम भाजपा से पूछते हैं कि इस फाइल को इतने लंबे समय तक क्यों दबाया गया।" उन्होंने इस मुद्दे पर स्पष्टता की मांग की। उन्होंने पुणे और ठाणे जैसे शहरों में गठबंधनों की कमी को उजागर करते हुए दावा किया कि भाजपा की रणनीति शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दोनों को राजनीतिक रूप से कमजोर करना है, जिससे विपक्षी दलों के लिए जगह कम हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित