बारां , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में बारां के आस्था के केंद्र प्यारेरामजी मंदिर जीर्णोद्धार के लिये बारां- अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा एवं राज्य के देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के. के. खंडेलवाल ने मन्दिर एवं परिसर की भूमि का सर्वेक्षण करके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारियां शुरू की है।

श्री बैरवा ने कहा कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर एवं हिंदू समाज के आस्था के केंद्र बिंदु प्यारेराम मन्दिर की दुर्दशा को सुधारने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है और इसके लिये तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है। इसके पुनर्निर्माण के लिये बजट की कोई कमी नहीं है। अगर बजट बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास यही है मन्दिर सुंदर भव्य और अदभुत बने।

निरीक्षण के दौरान श्रीजी कल्याणराय मन्दिर का भी सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण सोनी, सर्राफा व्यवसायी ललितमोहन खंडेलवाल, भाजपा नेता मुकेश केरवालिया, जिला सह प्रवक्ता योगेश राजोरा, ओम चक्रवर्ती, रामेंद्र सिंह, पार्षद त्रिशला चक्रवती, भँवरलाल शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित