, Nov. 26 -- पौड़ी/ 26 नवम्बर/ वार्ता उत्तराखंड में पौड़ी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविर का उद्घटना प्रखंड प्रमुख रणवीर सजवाण ने किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कई लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और अनेक मामलों का स्थल पर ही निस्तारण किया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख ने 63 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की शपथ दिलायी।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग ने 10 लोगों की पेंशन एवं यूडीआईडी संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कृषि विभाग की ओर से आठ किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 16 ग्रामीणों की जांच कर दवाइयाँ दीं, जबकि पशुपालन विभाग ने 05 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। राजस्व विभाग ने 04 लोगों को लाभ पहुँचाया और बाल विकास विभाग ने 10 लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया।
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों में आग रोकथाम के उपाय बताए। वहीं ग्रामोत्थान परियोजना के तहत स्थानीय समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री भी की गई।
इस मौके पर श्री सजवाण ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर विभिन्न विभागों की सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिकता है।
उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने कहा कि प्रशासन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है और संबंधित विभागों को लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित