पौड़ी , दिसम्बर 05 -- उत्तराखंड के पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसंबर से होग।

महोत्सव का शुभारंभ सांसद अनिल बलूनी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत देशभर में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में भी जोर-शोर से चल रही हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर सिंह रावत ने बताया कि महोत्सव को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। गढ़वाल क्षेत्र के समस्त 14 विधानसभाओं से अब तक 7000 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। यह पंजीकरण 10 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू, टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन विधानसभा, जिला और संसदीय तीनों स्तरों पर किया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीकरण अवश्य कराएं और इस विराट खेल महोत्सव का हिस्सा बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित