पौड़ी , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के पौड़ी के विकासखंड पोखड़ा के देवराड़ी तल्ली गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घास लेने गई महिला पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गईं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स देर शाम ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कंचन देवी (36) प्रतिदिन की तरह जंगल में घास लेने गई थीं, तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे गुलदार ने कंचन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायल महिला को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुँचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि एयर एम्बुलेंस की अनुमति के लिए शासन से संपर्क किया। अनुमति मिलते ही कंचन को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। डॉक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित