पौड़ी , दिसंबर 14 -- पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पौड़ी पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त की।
थानाध्यक्ष थलीसैंण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थलीसैंण बस अड्डे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार (वाहन संख्या यूके13-4855) को रोका गया। वाहन की गहन तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित