पौड़ी , दिसम्बर 24 -- उत्तराखंड में पौड़ी पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को जम्मू-कश्मीर से सकुशल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। बालिका गत 17 अक्टूबर से लापता थी।
पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को बालिका के पिता कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सर्विलांस के माध्यम से गहन जांच कर बालिका की लोकेशन का पता लगाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बीते देर शाम उसे सकुशल बरामद कर दिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त संदीप सिंह, निवासी ग्राम कोटली, थाना चासना, रायसी, जम्मू-कश्मीर ने बालिका को अपने साथ ले जाने की बात कबूल ली।
एसएसपी पौड़ी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि प्रकरण में पोक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित