पौड़ी , दिसम्बर 05 -- उत्तराखंड में पौड़ी पुलिस की तत्परता एवं कुशल कार्य़शैली से दो गुमशदाओं की सकुशल हुई घर वापसी हुयी है।

पौड़ी पुलिस मुख्याल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 04 दिसंबर को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गश्त पर तैनात पुलिस टीम को एक लगभग 20 वर्षीय युवती अकेले एवं लावारिस अवस्था में घूमते हुए दिखाई दी। युवती की सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा उसे थाना लक्ष्मणझूला लाया गया। थाना स्तर पर जानकारी के दौरान युवती ने अपना नाम राजकुमारी एवं निवासी-विदिशा, मध्य प्रदेश होना बताया।

युवती के भावनात्मक स्थिरता एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल परिजनों का पता लगाने हेतु प्रयास प्रारम्भ किए गए।अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने युवती के परिजनों से संपर्क स्थापित किया। बातचीत में परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री 02 दिसंबर से घर से लापता थी तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश में दर्ज कराई गई थी।

परिजनों को युवती की कुशलता की जानकारी देने के साथ ही उसे लेने हेतु थाना लक्ष्मणझूला आने का आग्रह किया गया। आज थाना लक्ष्मणझूला में विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उक्त युवती को उसके पिता गंगाराम के सकुशल सुपुर्द किया गया। युवती की सुरक्षित वापसी पर परिजनों द्वारा पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की गई।

विज्ञप्ति के अनुसार इसी क्रम में 03 दिसंबर को रात्रि जांच के दौरान कोटद्वार क्षेत्र में पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ अवस्था में मिला। सुरक्षा की दृष्टि से युवक को रेस्क्यू कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कोटद्वार लाया गया। युवक से जानकारी करने पर युवक ने अपना नाम मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू निवासी-बहराइच, उत्तर प्रदेश बताया।

युवक की पहचान सुनिश्चित करने एवं परिजनों का पता लगाने हेतु उसका फोटो व संबंधित जानकारी को सोशल मीडिया एवं व्हाट्सऐप ग्रुपों पर शेयर की गई तथा बहराइच पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। जिसमें ज्ञात हुआ कि युवक के भाई द्वारा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है और युवक का परिवार उसकी तलाश कर रहा है। जिसके पश्छात युवक के परिजनों को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार बुलाया गया। जहां काउंसलिंग एवं विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित