ऋषिकेश जनपद पौड़ी, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड में पुलिस कप्तान पौड़ी सर्वेश पंवार के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत एकल और वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम मालूम करने ओर वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध मे निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत ऐसे एकल और वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम को मालूम करने के लिए थाना स्तर पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया हैजिनके द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ ओर एकल नागरिकों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम मालूम की जा रही है और साथ ही उनकी समस्याओं के संबंध में मालूमात कर उसका निराकरण भी किया जा रहा है, वही पुलिस टीमें एकल और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा,डिजिटल अरेस्ट और अन्य अपराधों के संबंध में भी जन जागरुक कर रही हैइस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया की थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में थाने पर रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है ,जिससे ऐसे बयों वृद्ध ओर वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस टीम हर समय संपर्क में रह सके जिससे वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित किसी भी समस्या का समयक निराकरण किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित