पौड़ी , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 16 दिसंबर को विजय दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। पौड़ी जिला प्रशासन ने विजय दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सैन्य, पुलिस, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे प्रभात फेरी से होगी। पौड़ी में फेरी एजेंसी चौक से बस स्टेशन होते हुए जिला कार्यालय तक और कोटद्वार में तीलू रौतेली चौक से प्रेक्षागृह तक निकाली जाएगी। इसके बाद प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन होगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल वीर सैनिकों, वीर नारियों और शहीद परिवारों को मुख्य कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। सैनिक कल्याण एवं राजस्व विभाग वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और बच्चों के लिए युद्ध पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित