पौड़ी , दिसंबर 08 -- पौड़ी के जिलाधिकारी ने सोमवार को पूर्व सीडीएस शहीद जनरल विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज जनपद के विपिन रावत पार्क में पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, शहीद जनरल विपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और जनरल रावत के योगदान को याद करते हुए देश की सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य कार्यों का उल्लेख किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनरल विपिन रावत केवल एक महान सैन्य अधिकारी ही नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड की गौरवशाली मिट्टी के ऐसे वीर सपूत थे, जिनकी राष्ट्र सेवा, नेतृत्व क्षमता और बहादुरी सदैव हम सबको प्रेरित करती रहेगी। उनका जीवन युवाओं के लिए एक आदर्श है और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित