शरदोत्सव परंपरा पर्यटन प्रतिभापौड़ी , नवम्बर 20 -- नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव-2025 का शुभारम्भ रामलीला मैदान में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त व अन्य ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर एक दर्जन स्कूलों ने शहर में मार्च के साथ झांकियां निकालकर स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। झांकियों के कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने पर मुख्य अतिथि द्वारा उनका अवलोकन कर व मार्चपास्ट की सलामी ली गयी।
शरदोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपदवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक अस्मिता, लोक परंपराओं और जनभागीदारी का उत्सव बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय उत्पादों के संवर्धन में महत्वपूर्ण हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक संरक्षण व पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ऐसे भव्य कार्यक्रमों में आगे भी जिला प्रशासन का सहयोग निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों और युवाओं को अपनी विविध प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का मंच मिलता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक सहभागिता पर आधारित ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित