मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के विकासखंड मनेंद्रगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुर और चनवारीडांड में मंगलवार को पोषण माह के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच, शिक्षक और महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों और महिलाओं के संतुलित पोषण, आहार संबंधी जागरूकता, स्वास्थ्य सुविधाओं और पोषण संबंधी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार और स्वास्थ्य जांच संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित