भावनगर (वार्ता) पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन ब्लॉक के कारण आठ और नौ अक्टूबर को प्रभावित रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में कोलाघाट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए दो से 12 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में एनआई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अतिरिक्त 13 अक्टूबर, 2025 को चार घंटे का पूर्ण ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल से संचालित पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (12905) प्रभावित होगी। विस्तृत विवरण इस प्रकार है।

आठ अक्टूबर को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) अपने निर्धारित समय से 75 मिनट देरी से चलेगी। नौ अक्टूबर को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों के समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित