गांधीनगर , दिसंबर 18 -- गुजरात के पोरबंदर जिले में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) कच्छ- सौराष्ट्र अंतर्गत 19 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दूसरे दिन 20 दिसंबर को भी सेमिनार का आयोजन किया गया है तथा 21 दिसंबर तक प्रदर्शनी आयोजित होगी। ये सभी कार्यक्रम ताजवाला हॉल तथा नटवर सिंहजी क्लब ग्राउंड में आयोजित किए गए हैं; जिसमें ब्लू बायो-इकोनॉमी विकास का रोडमैप, एग्री तथा फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव और महिला सशक्तिकरण के लिए 'सशक्त नारी मेला' तथा 'प्रदर्शनी' आयोजित होंगे।

देवभूमि द्वारका जिले में जाम खंभाळिया में 19 दिसंबर को दोपहर तीन बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कुँवरजीभाई बावलिया उपस्थित रहकर प्रासंगिक संबोधन देंगे और उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप (आईएएस) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ये एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय उद्योगों को मजबूत बनाते हैं।

भावनगर में इस्कॉन क्लब एंड रिसोर्ट में 19 दिसंबर को सुबह 1030 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सचिव तथा प्रभारी मंत्री कौशिकभाई वेकरिया सहित जियोलॉजी एंड माइनिंग के आयुक्त डॉ. धवल पटेल (आईएएस) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे वीजीआरसी के विषय में प्रस्तुति देकर खनिज क्षेत्र, औद्योगिक विकास तथा राज्य की नीतियों पर मार्गदर्शन देंगे, जो उद्योगकारों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

बोटाद जिले में 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रीवाबा जाडेजा सहित गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक प्रवीणा डी. के. की उपस्थिति रहेगी। वे औद्योगिक विकास, औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा निवेश अवसरों पर मार्गदर्शन देंगी, जिसके जरिये स्थानीय एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को नई दिशा मिलेगी।

सुरेन्द्रनगर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में 19 दिसंबर को सुबह 1030 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दर्शनाबेन वाघेला प्रसंगोचित संबोधन करेंगी और कुटीर एवं ग्रामोद्योग सचिव तथा आयुक्त आर्द्रा अग्रवाल (आईएएस) द्वारा रीजनल कॉन्फ्रेंस पर विशेष प्रस्तुति की जाएगी। यहाँ स्टार्टअप, इनोवेशन, एमएसएमई तथा सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इन सभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सफल उद्योगकारों के अनुभव संबंधी संवाद, एमओयू साइनिंग, चेक वितरण, स्टार्टअप तथा एमएसएमई के लिए उपयोगी परिसंवादों और प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। वीजीआरसी अंतर्गत आयोजित हो रही यह पहल सरकार, उद्योगों तथा निवेशकों के बीच संवाद मजबूत बनाकर 'विकसित गुजरातएट2047' के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित