हैदराबाद , अक्टूबर 03 -- तेलंगाना के परिवहन और हैदराबाद प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मंत्रालय की भूमि राज्य को शीघ्र हस्तांतरित करने की मांग की है। यह मांग हैदराबाद और सिकंदराबाद में बुनियादी ढांचों की परियोजना के लिये की गयी है।

इस पत्र पर जीएचएमसी मेयर गडवाला विजया लक्ष्मी, राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार यादव और सिकंदराबाद कैंटोनमेंट के विधायक गणेश ने हस्ताक्षर किये हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक इस्तेमाल के लिये कुछ भूमि देने पर हामी भरने के लिये केंद्र का आभार जताया गया है।

श्री प्रभाकर ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की जमीन मिलने से दोनों शहरों की बढ़ती बुनियादी ढांचागत जरूरतें पूरी होंगी और नागरिक सुविधाओं को भी सुधारने में मदद मिलेगी।

उन्होंने रक्षा मंत्री को यह भी याद दिलाया कि छावनी से तेलंगाना सरकार को उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है तथा रक्षा क्षेत्रों में नागरिक सेवाओं के प्रावधान को मजबूत करने के लिए समय पर इसकी मंजूरी देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित