बहराइच , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक युवक ने जमीन बेचने और पैसों की मांग को लेकर अपनी 72 वर्षीय दादी की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलारगंज इलाके की रहने वाली शाहजहां (72) अपने पोते इरफान (32) के साथ रहती थीं। उनके बेटे मुन्ना का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। शनिवार को इरफान ने दादी पर जमीन बेचकर पैसे देने का दबाव बनाया। जब शाहजहां ने जमीन बेचने से इंकार किया, तो गुस्से में इरफान ने पास में रखी ईंट उठाकर उनके सिर पर कई वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल शाहजहां को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण संपत्ति विवाद और पैसों की मांग सामने आई है। आरोपी इरफान नशे का आदी है और घटना के समय नशे में होने की भी आशंका जताई गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित