जैसलमेर , जनवरी 09 -- राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के केलावा गांव के पास गुरुवार रात पुलिस ने एक अवैध बूचड़खाना का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने यहां से वध किये हुए गायों एवं बैलों के मांस से भरे ड्रम बरामद किये हैं। साथ ही मांस काटने के औजार भी बरामद हुए। पुलिस ने बूचड़खाना के संचालन के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उधर अवैध बूचड़ खाने की जानकारी मिलने पर आमजन में रोष फैल गया था और बड़ी संख्या में कुछ संगठन एवं आमजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे, इस मामले में बूचड़ खाने का मुख्य आरोपी फरार हो जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में पुलिस के दल गठित किये गये हैं।
इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान किया है। पोकरण विधायक महन्त प्रतापपुरी महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद सहित कई नेताओं ने भी इस मामले में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित