बैतूल , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध की गई पुलिस कार्रवाई में शनिवार तड़के एक आयशर वाहन से पांच मवेशी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार मवेशियों को अमानवीय तरीके से पैर बांधकर ठूंसा गया था।

एएसआई प्रह्लाद सिंह तलवारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर निगरानी बढ़ाई गई। सुबह करीब चार बजे पिपरिया से परतवाड़ा (महाराष्ट्र) की ओर जा रहे एक संदिग्ध आयशर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक वाहन तेज गति से भगाने लगा। इस पर आरक्षक धीरज काले और जयकिशन ने पीछा करते हुए वाहन को रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित