कोलकाता , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मोहम्मद सोहराब को दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त अभियान में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल से वह पैरोल पर रिहा हुआ था। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वह जून के अंत से फरार था।

उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हत्याओं सहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी इस गैंगस्टर को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के रिपन स्ट्रीट स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कथित तौर पर मंगलवार रात से रूका हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित