पिथौरागढ़ , दिसम्बर 10 -- कृषि, ग्राम्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुमाऊं भ्रमण के दौरान बुधवार को पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों और पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

श्री जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में शहीदों के आश्रितों और उनके बच्चों के लिए एक हॉस्टल का निर्माण जल्द किया जाएगा, जिसका नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही जिले के पूर्व सैनिकों के लिए एक मिलन केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की, जिससे पूर्व सैनिकों को संवाद और सहयोग का सशक्त मंच मिल सकेगा।

इसके उपरांत श्री जोशी (कृषि, ग्राम्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री) ने पिथौरागढ़ स्थित जनरल बी.सी. जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचकर जनरल जोशी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जनरल जोशी भारतीय सेना में अद्वितीय नेतृत्व, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक रहे हैं तथा उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

केबिनेट मंत्री ने डीडीहाट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का निरीक्षण भी किया और जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि पूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा सैनिक विधवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए पाँचों ब्लॉक प्रतिनिधि नियमित भ्रमण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नए सैनिक कल्याण कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 744.08 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अब तक 172 पेंशन मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। श्री जोशी ने अधिकारियों को सैनिकों तथा उनके आश्रितों से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

श्री जोशी के अपने पैतृक गांव छनपट्टा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को सचल दल केंद्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखने और किसानों को खाद व दवाइयां समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। डीडीहाट आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर मंत्री जोशी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को आदिचेरा-हुनेरा, देवीसोना-गराली, सानदेव-चोबाटी-अदलगांव, आदिचोरा-सीढ़ी और डीडीहाट-पम्पश्यारी मोटर मार्गों के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि सभी संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित