नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने पैगंबर मोहम्मद साहब की प्रशंसा में लगाए नारों और पोस्टरों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की हालिया कार्रवाई को अन्याय और चिंताजनक बताते हुए इसकी निंदा की है।

यहां जारी एक बयान में श्री मदनी ने कहा कि इस्लाम के मानने वालों की वास्तविक जिम्मेदारी यह है कि वह पैगंबर मोहम्मद साहब को अपने जीवन का आदर्श और मार्गदर्शक बनाएं और उनके व्यक्तित्व को किसी भी प्रतिक्रिया या विरोध का विषय न बनाया जाए, यह उनके सम्मान और पवित्रता के लिए भी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित