, Nov. 4 -- लीमा, 04 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पेरू के विदेश मंत्री ह्यूगो डी ज़ेला ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेरू सरकार ने मेक्सिको के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है।

मंत्री ने कहा कि देश में पेड्रो कैस्टिलो सरकार की पूर्व प्रधानमंत्री बेट्सी शावेज, जिन पर दिसंबर 2022 में असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए मुकदमा चलाया जा रहा है, को लीमा में मैक्सिकन दूतावास अपने आवास में शरण दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित