टिहरी , जनवरी 03 -- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने टिहरी के तपोवन नगर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 4302.52 लाख की लागत से प्रस्तावित पंपिंग पेयजल योजना का शनिवार को शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्रों की वर्तमान जरूरतें पूरी होंगी और भविष्य में बढ़ती जल मांग के लिए भी स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। सरकार जनहित से जुड़े विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि योजना के पूर्ण होने के बाद तपोवन नगर क्षेत्र में पेयजल संकट से स्थायी राहत मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित