नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लंबित मामलों के सामधान, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन और व्यापक स्वच्छता पहल के तहत चलाए गये अपने अभियान को सफल बताया और दावा किया कि इस अवधि में कई महत्वपूर्ण पहल हुई हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार यह विशेष अभियान दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चला जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने और लंबित मामलों को कम करने के कई प्रयास हुए हैं।
सूचना में बताया गया है कि पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव अशोक के. के. मीणा की देखरेख में पंडित दीन दयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता अभियान चलाया गया और इस कार्यक्रम को सभी परिचालन स्तरों पर दक्षता और पारदर्शिता तथा प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया गया है।
अभियान के दौरान अनुपयोगी संपत्तियों और ई-कचरे सहित स्क्रैप के व्यवस्थित निपटान से 3,73,706 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित