देहरादून , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सितंबर में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में आयोग अध्यक्ष की बर्खास्तगी तथा अन्य मांगों के सम्बन्ध में राज्य कांग्रेस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने का प्रयास किया।
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों पहले की रोक लिया और हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस लाइन ले जाकर उन्हें रिहा कर दिया गया। आज मध्याह्न प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले। "पेपर चोर, गद्दी छोड़" और "वोट चोर, गद्दी छोड़" नारे लिखी पट्टिकाएं हाथ में लिए इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हाथी बड़कला पुलिस चौकी पर अवरोधक लगाकर रोक लिया। पुलिस के साथ धक्कामुक्की के बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बसों के माध्यम से सभी को पुलिस लाइन्स ले जाकर रिहा कर दिया गया।
इस दौरान, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित