नैनीताल, सितंबर 29 -- प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने हाल ही में हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने और पेपर को निरस्त कर दुबारा कराने की मांग की है।

सोमवार को जारी एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि 21 सितंबर को हुई घटना को पेपर लीक की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के पहले दिन दो आरोपियों को परीक्षा में पास करवाने के नाम पर 15 लाख लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

परीक्षा के दिन पेपर आरंभ होने के एक घंटे के भीतर ही प्रश्न पत्र के कुछ पेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कठोर नकल कानून के बावजूद इस प्रकरण से परीक्षार्थियों, अभिवावकों और आम लोगों में भर्ती परीक्षा को लेकर विश्वास समाप्त हो गया है। और तो और आरोपियों के आसानी से जमानत पर छूटने से जनता का जांच एजेंसियों से भी भरोसा समाप्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित