हल्द्वानी , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड में हाल ही में सामने आए पेपर लीक प्रकरण में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय आयोग ने जांच शुरू की। हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को पहली सुनवाई हुई।

आयोग के अध्यक्ष श्री ध्यानी ने कहा कि जांच कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं और सुझावों को सुन रहा है ताकि एक संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार की जा सके।

सुनवाई में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों, नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों एवं केंद्र प्रभारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और आयोग के समक्ष अपने विचार तथा सुझाव रखे।

अभ्यर्थियों ने मांग की कि जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए तथा दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुरक्षा और कड़ी की जाए।

आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि शिकायतों और सुझावों को सुनने के बाद तैयार रिपोर्ट को शासन को सौंपी जाएगी।

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विगत 21 सितंबर को संपन्न परीक्षा हेतु जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में सुरक्षा एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी आयोग को उपलब्ध करा दी गयी है।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सम्पन्न परीक्षा केंद्रों के प्रभारी व्यस्थापक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हल्द्वानी में शनिवार को भी सुनवाई होगी।

दूसरी ओर आयोग कल हल्द्वानी के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सुनवाई करेगा। अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि 11.30 से 12.30 बजे के बीच एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जन सुनवाई होगी। उन्होने आम लोगों के साथ ही सभी पक्षकारों और हितधारकों से अपील की है कि सुनवाई में उपस्थित होकर आयोग के समक्ष अपने सुझाव रखा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित