रुद्रपुर , अक्टूबर 04 -- पेपर लीक प्रकरण में एकल सदस्यीय आयोग ने हल्द्वानी के बाद शनिवार को ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सुनवाई की।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी जन सुनवाई के दूसरे दिन हल्द्वानी से रुद्रपुर पहुंचे और एपीजे अब्दुल कलाम जिला सभागार में लोक सुनवाई एवं जनसंवाद किया।
अध्यक्ष श्री ध्यानी ने कहा कि जांच प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यपरक होगी। विभिन्न जनपदों में सुनवाई के बाद शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, आम लोगों, कोचिंग सेंटर प्रबंधकों ने आयोग के समक्ष अपने विचार रखे तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जन सुनवाई में प्राप्त साक्ष्यों, शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
इससे पहले आयोग ने आज सुबह हल्द्वानी में भी जन सुनवाई की और उसके बाद रूद्रपुर का रुख किया। हल्द्वानी काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हुई सुनवाई में आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार और सुझाव पेश किये।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान हरिद्वार जिले में एक परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हो गया। इसके बाद प्रदेश में तहलका मच गया। इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित