जमशेदपुर (झारखंड) , अक्टूबर 09 -- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड की टीमें शुक्रवार को पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में भिड़ेगी। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारतीय खाद्य निगम और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड के बीच मुकाबला होगा।

आज यहां नवल टाटा हॉकी अकादमी आईएसडब्ल्यूपी मैदान में पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भारतीय खाद्य निगम को तथा दूसरे सेमीफाइनल में पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड ने सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित