मुरादाबाद , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र में पैट्रोल पंप के सैल्समैन से नोटों से भरा बैग लूटकर भाग रहे कार सवार तीन लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गजरौला में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतपुर - अलीगंज मार्ग पर बूजपुर आशा गांव स्थित पैट्रोल पंप पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक एक स्वीफ्ट कार पहुंची। उन्होंने कार की टंकी में 1599 रुपये कीमत का पैट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन मक्खन सिंह से झगड़ा किया और मारपीट कर नोटों से भरा थैला लूट लिया। आरोपी कार दौड़ा कर दिल्ली की ओर भाग गए। सेल्समैन ने लूट की घटना की सूचना पुलिस और पैट्रोल पंप स्वामी को दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानों की पुलिस को संदेश भेजकर कार सवारों की घेराबंदी करने के लिए अलर्ट कर दिया। सूचना पर पीआरवी द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों की कार पुलिस वाहन से टकरा गई, जिससे पीआरवी पर तैनात हेड़ कांस्टेबल विपिन कुमार घायल हो गए।

इसी बीच दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर कांकाठेर मोड़ पर कार को जब रोकने का प्रयास किया गया तो अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। आरोपी कार से निकल कर इधर उधर भागने लगे तो उन्हें गांव वालों ने पीछा करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया गया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपने नाम अमित यादव, किट्टू तथा जतिन बताये जबकि मौके भागने वाले साथी का नाम सन्नाटा बताया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 1500 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद की है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आज़ सुबह वह नैनीताल (उत्तराखंड) से घूम-फिर कर वापस लौट रहे थे, कार में पेट्रोल भरवाने के लिए जय दुर्गा फिलिंग स्टेशन पर रुके थे, जहां मामूली विवाद के बाद उन्होंने सेल्समैन के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और मौके से भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित