नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- भारत और सऊदी अरब ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने तथा रसायन एवं पेट्रो रसायन क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने पर गहन चर्चा की है।
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सऊदी अरब के उद्योग एवं खनिज उप मंत्री इंजीनियर खलील बिन इब्राहिम बिन सलामाह के नेतृत्व में भारत के दौरे पर आये वहां के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुयी इस बैठक में भारत का नेतृत्व रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग की सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा ने किया। दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में सालाना करीब 4.5 अरब डॉलर का कारोबार होता है।
दोनों पक्षों ने माना कि रसायन और पेट्रोरसायन क्षेत्र में दोनों देश एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। पेट्रोरसायन उद्योग में सऊदी अरब महत्वपूर्ण क्षमता रखता है वहीं भारत विशिष्ट रसायनों के क्षेत्र में अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की क्षमता के बीच सामंजस्य का लाभ उठाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी।
बातचीत में भारत के पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्रों (पीसीपीआईआर) में सऊदी अरब के निवेश तथा रसायन और पेट्रोकेमिकल्स की मूल्य श्रृंखला में दोनों देशों की कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित