संतकबीरनगर , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के विभिन्न थानों के छह विवेचकों द्वारा विवेचना में लापरवाही पर उनके वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सर्किल मेंहदावल के थाना मेंहदावल, बखिरा, बेलहर कला व धर्मसिंहवा के विवेचकों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया है।
श्री संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित होने के कारणों की समीक्षा करते हुए अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत दी कि विवेचनाओं का समय से निस्तारण करें।
उन्होंने बताया कि पेंडिंग विवेचना में रुचि न लेने पर छह विवेचकों (दारोगा) वेतन रोकने का संबंधित को आदेश दिया। उन्होंने बताया कि पेंडिंग विवेचनाओं में रुचि न लेने वाले थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा उ.नि. हरिकेश भारती, उ.नि. शैलेन्द्र सिंह, उ.नि. एखलाक, उ.नि. राजेश कुमार, उ.नि. प्रज्ञान्शु कुमार राय, उ.नि. मातबर सिंह यादव का वेतन रोका गया है।
उन्होंने बताया कि जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी देते हुए प्रभारी निरीक्षकगण को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित