सिवनी , नवंबर 19 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 44) पर पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा परिक्षेत्र स्थित वफर जोन के बीट कक्ष क्रमांक आर-330 वन ग्राम कोठार के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेन्दुआ की मौत हो गई। यह घटना 18 नवंबर की बताई गई है, जो मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के समीप हुई।

पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक देवाप्रसाद जे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक कार्यालय, भोपाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की गई। मृत मादा तेन्दुआ के शव को खवासा स्थित वन्य प्राणी चिकित्सालय लाकर सुरक्षित रखा गया।

बुधवार को वन्य जीव चिकित्सक डॉ. अमित रैयकवार और डॉ. मृणालिनी रामटेके द्वारा शव परीक्षण किया गया, जिसमें तेन्दुआ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शवदाह की कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक देवाप्रसाद जे, तहसीलदार कुरई दामोदर प्रसाद दुबे, उपसरपंच खवासा कासिम खान, राहुल क्षीरसागर, डब्ल्यूसीटी एवं एनटीसीए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले में एसओपी का पूरी तरह पालन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित