उज्जैन , दिसंबर 28 -- भारतीय सशस्त्र बलों के दस सदस्यीय पूर्व सैनिक प्रतिनिधिमंडल ने आज रविवार को उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के विधि-विधान से दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
54वें विजय दिवस, 27वें कारगिल विजय दिवस तथा राष्ट्र की सर्वाधिक सफल सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों का यह प्रतिनिधिमंडल कर्नल पी. वी. हरि के नेतृत्व में पवित्र विजय अमृत कलश के साथ महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात मंदिर परिसर में विजय अमृत कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों के इस गरिमामय आगमन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर एवं आईटी शाखा प्रभारी दीपक परमार द्वारा पूर्व सैनिक प्रतिनिधिमंडल का सम्मान एवं सत्कार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित