सहारनपुर , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर पुलिस पूर्व सैनिक अक्षय सिंह के आत्महत्या मामले की तहकीकात कर रही है।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने आज बताया कि कल देर शाम गांव निवादा निवासी पूर्व सैनिक अक्षय सिंह (55) ने अपने खेत पर जाकर पहले मोबाइल से अपने परिजनों से बातचीत की और उन्हें बताया कि वह भारी तनाव में है और जीना नहीं चाहता है। इसलिए मजबूर होकर आत्महत्या कर रहा है।

श्री बिंदल ने बताया कि अक्षय सिंह अपनी एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चला रहा था और खेतीबाड़ी की देखभाल भी करता था। थाना प्रभारी गागलहेड़ी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक अक्षय सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा वहां खून से लथपथ हालत में अक्षय सिंह पड़ा हुआ था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने सुसाइट नोट में अक्षय सिंह ने उसके शव का पोस्टमार्टम ना कराए जाने का अनुरोध किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित