नोएडा , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश की नोएडा फेस टू थाना पुलिस ने एक्स सर्विस मेन के ईसीएचएस कार्ड को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर अनुपयुक्त मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया।
फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के पकड़े गए सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों के एक्स सर्विस मेन भारतीय सशस्त्र बलों (थल सेना, नौसेना, वायु सेना) में सेवा कर चुके जिनके स्वास्थ उपचार हेतु भारत सरकार बनाए गए योजना भूतपूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य के लाभार्थियों के (ईसीएचएस) कार्डों को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर फर्जी मरीजों को (ईसीएचएस) कार्ड पर लिखे नाम व पते से अस्पताल में भर्ती करा देते हैं। इसके बाद भर्ती कराए गए मरीजों के परीजनों से कुछ रूपये भर्ती कराने से पहले व तय किए गए अनुसार बकाया रूपये अस्पताल से मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद ले लिया करते थे।
इस तरीके से गैंग के चारों लोग मिलकर इस तरह लोगों को तलाशते थे जिन्हें अपना इलाज कराने की आवश्यकता होती थी अथवा सस्ते में अच्छे अस्पताल से इलाज प्राप्त करना चाहते थे, जिनसे ये गिरोह फर्जीवाड़े तरीके से रुपयों की कमाई करते थे, पकड़े गए गिरोह का एक सदस्य वर्तमान में नोएडा के अस्पताल में नौकरी करता है।
गिरोह के चारों लोग मिलकर (ईसीएचएस) कार्डों को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर फर्जी मरीजों को (ईसीएचएस) कार्ड पर उनके असली नाम व पते से फर्जी कागज तैयार कर अस्पताल में भर्ती करा देते थे।
गिरोह द्वारा इससे पहले दिल्ली एनसीआर क्षेत्रो में (ईसीएचएस) पैनल में आने वाले अस्पतालों में काफी मरीजों को भर्ती कराकर लाखों रुपयों की कमाई कर चुके हैं।
गिरोह के चार सदस्यों के एक सदस्य ने डॉक्टरों की पढ़ाई डी-फार्मा की शिक्षा प्राप्त की हुई है, गिरोह के सदस्य पकड़े जाने के डर से फोन पर वॉट्सएप काल का इस्तेमाल कर बात किया करते थे ताकी पुलिस इनको ट्रेस न कर सके और एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलते रहते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित