बैतूल , नवम्बर 13 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने गुरुवार को बैतूल भाजपा जिला कार्यालय में अपने पूज्य पिताजी और पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व. खण्डेलवाल के योगदान को स्मरण किया।

श्रद्धांजलि सभा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर देशमुख, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष अलकेश आर्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगल सिंह धुर्वे और गंगाबाई उईके सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल के लोकसेवा भाव, सादगी और जनसंपर्क की परंपरा को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. खण्डेलवाल का जीवन आमजन की सेवा और संगठन को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा। वे हमेशा विकास, शिक्षा और सामाजिक समरसता के मुद्दों पर अग्रणी रहे।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि उनके पिता ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम माना और सदैव ईमानदारी, विनम्रता और समाजहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने उनके आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

श्रद्धांजलि सभा में मौन रखकर स्व. खण्डेलवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन की एकजुटता और लोकसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित