अमरावती , नवंबर 03 -- महाराष्ट्र में अमरावती की पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नवनीत राणा को जान से मारने तथा यौन उत्पीड़न की धमकी वाला एक और पत्र मिला है।
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी ऐसी धमकी है।
अधिकारियों के अनुसार यह नया पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए राणा के अमरावती स्थित आवास पर पहुंचाया गया। हैदराबाद से भेजे गए इस लिफाफे पर अब्दुल नाम के एक व्यक्ति के हस्ताक्षर थे, जिसमें गालियां और स्पष्ट धमकियां थीं।
सुश्री राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित