अगरतला , जनवरी 02 -- उत्तराखंड से पूर्व सांसद तरुण विजय शुक्रवार को एंजल चकमा के परिवार से मिलने पहुंचे जिनकी पिछले हफ्ते देहरादून के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।
श्री विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य संदिग्ध कथित रूप से नेपाल भाग गया है। उत्तराखंड पुलिस ने जांच में तेजी लाने और मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
त्रिपुरा दौरे में श्री विजय ने राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू से मुलाकात की और मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी मिलने की उम्मीद है। इस बीच, त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद ने भी परिवार की सहायता के लिए कदम उठाए हैं और तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। एडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य पूर्ण चंद्र जमातिया ने परिवार से मुलाकात की और चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि परिवार को इस क्षति से उबरने में मदद के लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित