मुरैना , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पूर्व सरपंच के घर से एक लाइसेंसी रायफल सहित करीब 40 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की यह घटना ताल के पूरा गांव की है, जहां पूर्व सरपंच जगदीश सिंह के घर में घुसकर चोरों ने वारदात की। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अंबाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रवि कुमार भदौरिया ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना को शीघ्र ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बताया गया है कि पूर्व सरपंच के घर चोरी करने के बाद चोरों ने पास स्थित एक हनुमान मंदिर से पीतल का घंटा और दान पेटी भी चुरा ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित