हरिद्वार , जनवरी 10 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ कार न लौटाने , जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

ज्वालापुर निवासी राजेश गौतम की शिकायत पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने उनसे कार ली थी, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बावजूद वाहन वापस नहीं किया गया।

राजेश गौतम के अनुसार कुछ समय पूर्व सुरेश राठौर ने निजी उपयोग के लिए उनकी कार ली थी। कई बार आग्रह करने के बावजूद जब कार वापस नहीं की गई तो उन्होंने स्वयं संपर्क कर वाहन लौटाने की मांग की। आरोप है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़ित मानसिक रूप से भयभीत हो गया।

पीड़ित ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमानत में खयानत, गाली-गलौच एवं आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित