हरिद्वार , नवंबर 15 -- उत्तराखंड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी राजेश सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार देर रात राजेश सिंह द्वारा देहरादून निवासी आर. यशोवर्धन के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत सामने आई थी।

मामले की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा हरिद्धार पुलिस को भेजी गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी हरिद्धार ने सख़्त कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में कानून से ऊपर कोई नहीं और विभाग में अनुशासनहीनता एवं दुर्व्यवहार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित