टिहरी गढ़वाल, अक्टूबर 30 -- त्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में खारास्रोत शराब ठेके के बाहर युवक की हत्या के बाद भड़के लोगों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन और जाम प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने सड़क जाम करने वाले करीब तीन सौ लोगों के खिलाफ मुनिकीरेती थाने में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन इस प्रकरण में नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत का नाम शामिल नहीं किया गया।
बुधवार देर रात पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत स्वयं मुनिकीरेती थाने पहुंचे और अपने खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने जानबूझकर साज़िश के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है, ताकि लोगों के बीच फूट डाली जा सके।
पूर्व विधायक ने स्पष्ट कहा- मैं भी उन तीन सौ लोगों में शामिल था जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। फिर भी मेरा नाम सूची से बाहर रखना प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
रावत ने थाने में चेतावनी दी कि अगर गुरुवार (आज) दोपहर 12 बजे तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप राणा भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित