नैनीताल (उत्तराखंड) , अक्टूबर 26 -- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को अपने तीन दिन के कुमाऊं दौरे पर आयेंगे। वह यहां बने प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन भी करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति 27 अक्टूबर को सर्वप्रथम पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय जायेंगे।
कुछ देर रुकने के बाद यहां से दोपहर दो बजे कैंची धाम के लिए रवाना होंगे तथा यहां बाबा नीब करौरी के दर्शन करेंगे। यहां से पूर्व राष्ट्रपति नैनीताल राजभवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। यहां प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अप्रा) गुरमीत सिंह उनकी अगुवानी करेंगे।
अगले दिन 28 अक्टूबर को वह अल्मोड़ा के द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे। साथ ही 29 अक्टूबर को दुर्गा माता मंदिर स्थित दूनागिरी रिट्रीट से वापस नैनीताल राजभवन लौटेंगे।
वह कुछ देर रानीखेत में रुकेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को नैनीताल से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।
यहां बता दें कि राज्यपाल श्री सिंह भी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर कल पर्यटक नगरी नैनीताल आ रहे हैं। वह 28 अक्टूबर को देहरादून के लिए रवाना होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित