देहरादून , अक्टूबर 18 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दिल्ली से देहरादून आते समय मेरठ के कंकरखेड़ा में टकरा गई जिसमें श्री रावत बाल बाल बच गये।

जानकारी के मुताबिक श्री हरीश रावत अपने निजी वाहन से दिल्ली से देहरादून की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार मेरठ के पास स्थित कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंची तभी उनके एस्कॉर्ट में शामिल वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी कार का अगला हिस्सा जोरदार तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और श्री रावत की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर श्री रावत को देहरादून पहुंचाया गया।

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित