भोपाल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय स्व. प्रकाश चंद्र सेठी की जयंती के अवसर पर रविवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने श्री सेठी जी की पुण्यत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. प्रकाश चंद्र सेठी जी ने राज्य के विकास और जनहित के क्षेत्र में अपने जीवन को समर्पित किया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निष्ठावान कार्य ने मध्यप्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने उनके आदर्शों और सेवा भाव को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा, सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के योगदान और उनके जीवन मूल्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान स्व. प्रकाश चंद्र सेठी को स्मरण करते हुए बताया गया कि उनका जीवन जनसेवा, ईमानदारी और नेतृत्व का प्रतीक रहा। उनके कार्यों और आदर्शों को आज भी युवा नेताओं और आम जनता प्रेरणा के रूप में अपनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित