अंबिकापुर , अक्टूबर, 12 -- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह "वास्तव" में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते और उनके लिए यह भूमिका सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित है। उन्होंने यह टिप्पणी स्थानीय कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के जवाब में की।
मंत्री ने फिल्म 'नायक' का उदाहरण देते हुए कहा, "रियल में तो बाबा मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। हो सकता है टीएस बाबा कोई फिल्म बनाने वाले हों, तो उसमें बन सकते हैं, जैसे 'नायक' में अनिल कपूर बने थे।" उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार में सिंहदेव की भूमिका की ओर इशारा करते हुए आगे कहा, "जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब तो ढाई साल तो दूर, एक दिन के लिए भी मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए।"श्री जायसवाल ने भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर दावा करते हुए अपनी बात समाप्त की, "अब तो 25-50 साल कांग्रेस नहीं आने वाली है। ऐसे में टीएस बाबा अब फिल्मों में ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं।"गौरतलब है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं। श्री सिंहदेव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने तंज कसा। उनसे पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी उनके बयान पर राजनीतिक तंज कसा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित