भोपाल , नवम्बर 6 -- पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ज़हरीला कफ सीरप पीने से हुई बच्चों की मृत्यु और अनेक बच्चों के बीमार होने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में बीमार बच्चों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा शीघ्र देने की मांग की है।
कमलनाथ ने कहा है कि इस दर्दनाक घटना के बाद राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि बीमार बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी, लेकिन अब तक यह खर्च बच्चों के परिजनों को प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया या अब भी उनके उपचार में जुटे हैं, उन्हें सरकार की घोषित सहायता के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छिंदवाड़ा के कई प्रभावित परिवार अब भी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं और उनके पास बच्चों के इलाज का खर्च उठाने की क्षमता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए ताकि बच्चों के उपचार का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार शीघ्र अदा करे।
कमलनाथ ने कहा कि यह कदम न केवल पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक होगा, बल्कि जनता के बीच शासन के प्रति भरोसे को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान बचाना और उनके परिवारों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित