भोपाल , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का जन्मदिन आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके श्यामला हिल्स स्थित सरकारी बंगले पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदेशभर से आए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ते भेंट कर, फूलमालाएं पहनाकर दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि कमलनाथ का अनुभव, कार्यशैली और जनता के प्रति समर्पण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है। बंगले पर पहुंचे समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्ण नारों के बीच मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
कमलनाथ ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का स्नेह ही उनकी वास्तविक ताकत है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के विकास और जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
जन्मदिन के अवसर पर कमलनाथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी संदेश पोस्ट करते हुए लिखा-"मेरे जन्मदिन के अवसर पर पधारे कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों और मध्य प्रदेश के नागरिकों का हृदय से आभार। आपके प्रेम और स्नेह से मुझे बल और शक्ति मिलती है। मैं आपको वचन देता हूँ कि अपना पूरा जीवन मध्य प्रदेश की सेवा में समर्पित करूँगा।"वही बधाई देने वालों का दिनभर कमलनाथ के निवास पर तांता लगा रहा और माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित